ठाकुरगंज में रन फॉर यूनिटी का आयोजन
ठाकुरगंज में एसएसबी की 19वीं वाहिनी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर 'रन फॉर यूनिटी' दौड़ का आयोजन किया। सेनानायक स्वर्ण जीत शर्मा के नेतृत्व में सभी अधिकारियों और बलकार्मिकों ने एकता और अखंडता की शपथ ली। यह...
ठाकुरगंज, एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 19वीं वाहिनी के जवानों द्वारा बटालियन के सेनानायक स्वर्ण जीत शर्मा के दिशा निर्देश पर सभी अधिकारियों एवं सभी बलकार्मिक के द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज में “रन फॉर यूनिटी” की दौड़ एवं राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ लेकर समाज में प्रेम, सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया । आयोजित इस कार्यक्रम में दौड़ न केवल शारीरिक उत्साह और सामर्थ्य का प्रतीक थी, बल्कि यह राष्ट्रीय एकता और भाईचारे के प्रति समर्पण की भावना को भी जागृत कर रही थी। इस अवसर पर बटालियन के सेनानायक श्री शर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सरदार पटेल के नेतृत्व में भारत ने एकता का मार्ग चुना और देश को एकजुट किया। उन्होंने सभी को सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने और देश को मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह दौड़ सिर्फ एक खेल नहीं है, बल्कि हमारे एकजुटता के संकल्प को सशक्त करने का एक प्रयास है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।