सीमावर्ती क्षेत्र में नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों के लिए नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में 60 मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श, जांच और नि:शुल्क दवाएं दी...
ठाकुरगंज, एक संवाददाता । भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 19 वीं वाहिनी के जवानों द्वारा शनिवार को बटालियन के द्वितीय सेनानायक अनूप रोबा कच्छप के निर्देश पर सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों के लिए नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन 19वीं वाहिनी की “डी” समवाय नवडूबा की वाह्य सीमा चौकी यादवटोला के कार्यक्षेत्र के प्राइमरी स्कूल यादव टोला में किया गया। जिसमें स्थानीय नागरिकों एवं स्कूली बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर 19वीं वाहिनी के अनुभवी चिकित्सक डॉ. मगराज चौधरी, सहायक कमांडेंट(चिकित्सा) एवं उनकी टीम ने 60 मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श, जांच और नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध कराई। विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे सामान्य सर्दी-जुकाम, त्वचा रोग, मधुमेह, रक्तचाप आदि के मरीजों की जांच कर दवाइयां भी दी गई। इस प्रकार के शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। खासकर उन क्षेत्रों में जहां स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सीमित होती है। एसएसबी हमेशा देश की सुरक्षा के साथ-साथ सामुदायिक कल्याण के लिए भी प्रतिबद्ध है। शिविर के दौरान ग्रामीणों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। यह शिविर एसएसबी की जनसेवा और सीमावर्ती नागरिकों के प्रति उसके दायित्व का एक और उदाहरण है। इस अवसर पर स्थानीय अधिकारियों और ग्रामवासियों ने एसएसबी की इस पहल की सराहना की और भविष्य में ऐसे शिविरों के आयोजन की अपील की। कार्यक्रम के दौरान, निरीक्षक पंकज कुमार,सहायक निरीक्षक दिनेश सिंह, सामान्य आरक्षी रोहित पाठानिया, सहित बल के अन्य जवान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।