एसएसबी जवानों ने लोगों को किया जागरूक
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया। उप निरीक्षक रंजित सिंह ने ग्रामीणों को 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलने वाले सतर्कता अभियान की...
दिघलबैंक, एक संवाददाता । भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के तहत मंगलवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम एसएसबी 12 वीं की एफ कंपनी दिघलबैंक द्वारा दिघलबैंक पंचायत भवन में आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक रंजित सिंह ने ग्रामीणों को 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म सप्ताह के अवसर पर चलने वाले सतर्कता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में केंद्रीय सतर्कता आयोग की सहभागी सतर्कता में से एक है। यह एक जागरूकता निर्माण और आउटरीच उपाय है जिसका उद्देश्य सभी हितधारकों को एक साथ लाना है। इसे शासन और सार्वजनिक प्रशासन में नैतिकता और पारदर्शिता की आवश्यकता के बारे में अधिक संवेदनशीलता पैदा करने के लिए मनाया जाता है। आयोग सभी नागरिकों के सक्रिय समर्थन और भागीदारी के साथ ईमानदारी को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार को खत्म करने का प्रयास करता है। प्रत्येक वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह उस सप्ताह मनाया जाता है जिस सप्ताह सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।