Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsSpecial Trains Between Dibrugarh and Dhubri Announced for Increased Passenger Demand

अधिक भीड़ को देखते हुए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

किशनगंज में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 04 से 07 दिसंबर तक डिब्रूगढ़ और धुबड़ी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन संख्या 05938 डिब्रूगढ़ से सुबह 07:30 बजे चलेगी और धुबड़ी 02:05 बजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 2 Dec 2024 12:40 AM
share Share
Follow Us on

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 04 से 07 दिसंबर, तक दोनों दिशाओं में 01-01 राउंड के लिए डिब्रूगढ़ और धुबड़ी के बीच स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी देते एनएफ रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि स्पेशल ट्रेन संख्या 05938 (डिब्रूगढ़ - धुबड़ी) 4 दिसंबर, बुधवार को डिब्रूगढ़ से सुबह 07:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन धुबड़ी 02:05 बजे पहुंचेगी। वापसी में, स्पेशल ट्रेन संख्या 05937 (धुबड़ी - डिब्रूगढ़) 07 दिसंबर, 2024, शनिवार को धुबड़ी से 19:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन डिब्रूगढ़ 16:30 बजे पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन अपनी दोनों तरफ की यात्रा के दौरान अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए न्यू तिनसुकिया, नाहरकटीया, शिमलगुड़ी, फरकाटिंग, लामडिंग, गुवाहाटी, रंगिया, न्यू बंगाईगांव, फकीराग्राम, गोलकगंज होकर चलेगी। इस ट्रेन के 22 कोच में एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सीटिंग कोच उपलब्ध होंगे। कामाख्या और आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल ट्रेन की अवधि को 06 से 29 दिसंबर, 2024 तक दोनों दिशाओं में 04-04 फेरे बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है। ट्रेन संख्या 02525 (कामाख्या - आनंद विहार टर्मिनल) स्पेशल के परिचालन अवधि को 06 से 27 दिसंबर, 2024 तक बढ़ाया गया है। वापसी दिशा में, प्रति रविवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 02526 स्पेशल के परिचालन अवधि को 08 से 29 दिसंबर, 2024 तक बढ़ाया गया है। ट्रेन अपने मौजूदा समय-सारणी और ठहराव पर चलेगी और इसमें 22 कोच होंगे। एसी-फर्स्ट क्लास, एसी- 2 टियर, एसी- 3 टियर, एसी- 3 टियर इकॉनोमी एवं स्लीपर क्लास और जनरल सीटिंग कोच उपलब्ध होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें