राजधानी एक्सप्रेस की बोगी के नीचे से निकला धुआं
किशनगंज रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की बी-6 बोगी के नीचे से धुआं निकलने के कारण ट्रेन को कुछ समय के लिए रोका गया। तकनीकी खामी को तुरंत ठीक कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया...
किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 2424 की बी-6 बोगी के नीचे से अचानक धुआं निकलने के चलते ट्रेन को कुछ देर के लिए स्टेशन पर रोकना पड़ा। थोड़ी देर के लिए हलचल मची, लेकिन तकनीकी खामी तत्काल दूर कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंची, बी-6 बोगी के ब्रेक व्हील से अचानक धुआं निकलने लगा। इस दौरान ट्रेन करीब 18 मिनट तक किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर रुकी रही। धुंआ निकलने के कारण पहले तो यात्री कुछ देर के लिए सहम गए, लेकिन बाद में जब यात्रियों को पता चला कि मामूली ब्रेक बाइंडिंग के चलते ऐसा हुआ हैा, सबने राहत की सांस ली। किशनगंज रेलवे स्टेशन के एसएम दीपक कुमार व रेलवे के इंजीनियर मौके पर पहुंचे। रेलवे के इंजीनियरों ने तकनीकी खराबी दुरुस्त की। एसएम दीपक कुमार ने बताया कि कोच में ब्रेक बाइंडिंग के चलते ऐसा हुआ, जिसे तुरंत ही दुरुस्त कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।