Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsSmoke Erupts from Dibrugarh Rajdhani Express at Kishanganj Station

राजधानी एक्सप्रेस की बोगी के नीचे से निकला धुआं

किशनगंज रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की बी-6 बोगी के नीचे से धुआं निकलने के कारण ट्रेन को कुछ समय के लिए रोका गया। तकनीकी खामी को तुरंत ठीक कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 4 Jan 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on

किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 2424 की बी-6 बोगी के नीचे से अचानक धुआं निकलने के चलते ट्रेन को कुछ देर के लिए स्टेशन पर रोकना पड़ा। थोड़ी देर के लिए हलचल मची, लेकिन तकनीकी खामी तत्काल दूर कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंची, बी-6 बोगी के ब्रेक व्हील से अचानक धुआं निकलने लगा। इस दौरान ट्रेन करीब 18 मिनट तक किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर रुकी रही। धुंआ निकलने के कारण पहले तो यात्री कुछ देर के लिए सहम गए, लेकिन बाद में जब यात्रियों को पता चला कि मामूली ब्रेक बाइंडिंग के चलते ऐसा हुआ हैा, सबने राहत की सांस ली। किशनगंज रेलवे स्टेशन के एसएम दीपक कुमार व रेलवे के इंजीनियर मौके पर पहुंचे। रेलवे के इंजीनियरों ने तकनीकी खराबी दुरुस्त की। एसएम दीपक कुमार ने बताया कि कोच में ब्रेक बाइंडिंग के चलते ऐसा हुआ, जिसे तुरंत ही दुरुस्त कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें