पिपरा में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू
पिपरा में शुक्रवार से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरू हुआ। विधायक रामविलास कामत ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर से बिजली बिल में कोई परेशानी नहीं होगी। इस परियोजना में सभी...
पिपरा, एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया है। इसका विधिवत उद्घाटन विधायक रामविलास कामत ने किया। टीसीपी भवन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने से बिजली बिल में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है। सरकार के निर्देश पर पिपरा प्रखंड क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर कार्य शुरू किया गया है। कहा कि इसमें सभी के सहयोग की आवश्यकता है। कार्यक्रम के बाद प्रखंड कार्यालय में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया गया। मौके पर कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार, राजस्व पदाधिकारी दीपक कुमार, बीडीओ केशव कुमार सिंह, जेईमनोज कुमार विद्युत उपेंद्र प्रसाद मंडल, दुर्गा प्रसाद मंडल, गोपाल यदव, बालेश्वर राम, रमन कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।