Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsSecond Phase Foot March Initiated by E Nasik Nadir in Bishanpur to Enhance Education

जिप सदस्य ने शुरू की पदयात्रा

बिशनपुर में, कोचाधामन प्रखंड के जिप सदस्य ई नासिक नदिर ने 07 जनवरी से दूसरे चरण की पदयात्रा शुरू की। उन्होंने कुट्टी पंचायत के स्कूलों और मदरसों का दौरा किया, छात्रों से मिले और कॉपी-कलम वितरित किए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 8 Jan 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on

बिशनपुर। कोचाधामन प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 के जिप सदस्य ई नासिक नदिर दूसरे चरण की पदयात्रा मंगलवार से कोचाधामन प्रखंड के कुट्टी पंचायत से शुरू की । इस दौरान जिप सदस्य ई नासिक नदिर ने कुट्टी पंचायत के विभिन्न विद्यालयों व मदरसों का भ्रमण करते हुए छात्र- छात्राओं से रु ब रु हुए। इस दौरान जिप सदस्य ने छात्र- छात्रों के बीच कॉपी और कलम का भी वितरण किया। इस बाबत जिप सदस्य ने बताया कि 07 जनवरी से दूसरे चरण की पदयात्रा शुरू की गई है,जो 17 दिसम्बर तक चलेगी। इस दौरान जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 के पाटकोइ कला, तेघरिया, मजगामा, डेरामारी, बगलबारी, कमलपुर व कुट्टी पंचायत के सभी स्कूलों व मदरसों का भ्रमण कर विद्यालयों का निरीक्षण कर छात्रों को पठन पठान में हो रही समस्याओं को सुना जा रहा है और विद्यालय में शिक्षा के माहौल को बेहतर बनाने तथा शिक्षा के विषय पर चर्चा करते हुए विषयवार शिक्षकों की बहाली व विद्यालयों में अंग्रेजी विषय को अनिवार्य कराने अन्य मुद्दों पर लोगों से चर्चा करते हुए सुझाव लिया जा रहा है, ताकि विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल को और कैसे बेहतर बनाया जा सके ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें