Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsSchool Safety Program Students Educated on Water Land Air Pollution and Plant Conservation

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरुरी

दिघलबैंक में शनिवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सरकारी विद्यालयों में बच्चों को जल, भूमि, वायु प्रदूषण और पेड़-पौधों के संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई। फोकल शिक्षक ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 23 Feb 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on
पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरुरी

दिघलबैंक। एक संवाददाता मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में बच्चों को विद्यालय के फोकल शिक्षकों द्वारा जल संरक्षण, भूमि संरक्षण,वायु प्रदूषण एवं पेड़ पौधों के संरक्षण के संदर्भ में जानकारियां दी गई तथा अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया । चेतना सत्र के दौरान आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में फोकल शिक्षक राजेश कुमार सिंह ने उपस्थित बच्चों को भूमी,जल,वायु तथा पेड़ पौधों के संरक्षण को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि मानव जीवन प्रकृति पर आश्रित है। प्रकृति एक विराट शरीर की तरह है। भूमि,जल, जीव-जन्तु, वृक्ष-वनस्पति, नदी-पहाड़ आदि उसके अंग-प्रत्यंग हैं। इनके परस्पर सहयोग से यह वृहद शरीर स्वस्थ और संतुलित है। जिस प्रकार मानव शरीर के किसी एक अंग में खराबी आ जाने से पूरे शरीर के कार्य में बाधा पड़ती है, उसी प्रकार प्रकृति के घटकों से छेड़छाड़ करने पर प्रकृति की व्यवस्था भी गड़बड़ा जाती है। इसी कारण यह आवश्यक है कि हम अपने शरीर के तरह हीं अपनी प्रकृति की भी रक्षा करें और इसक लिए आवश्यक है कि हमलोग भूमि, जल, वायु तथा वनस्पति को संरक्षित करने के लिए कृतसंकल्पित रहें। इस दौरान उन्होंने बच्चों को भूमी, जल ,वायु तथा अन्य पारिस्थितिकी तंत्रों के प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपाय भी बताये।तथा इससे संबंधित मॉकड्रिल भी कराये गये। यही नहीं आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया के बच्चों ने इस दौरान भूमि संरक्षण व जल संरक्षण को लेकर नृत्य के माध्यम से भी अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों व बच्चों ने अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने का संकल्प भी लिया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें