आरपीएफ ने जब्त की शराब की खेप
किशनगंज में एनजेपी उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन से आरपीएफ की टीम ने 105 बोतल विदेशी शराब जब्त की, जिसकी मात्रा 61.75 लीटर थी। यह कार्रवाई शनिवार सुबह हुई, जब टीम को शराब तस्करी की सूचना मिली। शराब...
किशनगंज, संवाददाता । किशनगंज से गुजरने वाली एनजेपी उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी से किशनगंज आरपीएफ की टीम व आरपीएफ की विशेष टीम ने 105 बोतल विदेशी शराब जब्त की है। शराब की मात्रा 61.75 लीटर थी। कार्रवाई शनिवार को सुबह 10 बजे की गईं। शराब ट्रेन की जेनरल बोगी में लोड थी। आरपीएफ की टीम को ट्रेन से शराब तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद आरपीएफ निरीक्षक एचके शर्मा के नेतृत्व में एनजेपी उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12523 की जेनरल बोगी में जांच की गई। जांच के दौरान एनजेपी उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी से विभिन्न कंपनियों का विदेशी शराब बरामद की। शराब ट्रेन में सीट के नीचे तीन अलग अलग बैग में रखा हुआ था। जब्त शराब को ट्रेन की बोगी से नीचे उतार कर आरपीएफ पोस्ट लाया गया। आरपीएफ के द्वारा ट्रेन में यात्रियों से पूछताछ भी की गई। लेकिन किसी के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। शराब को बंगाल के न्यूजलपाईगुड़ी में लोड किया गया था। जिसे बिहार के किसी स्टेशन में उतारा जाना था। उक्त ट्रेन बिहार के कटिहार ,खगड़िया , बेगूसराय ,हाजीपुर, मुजफ्फरपुर आदि स्टेशनों से होकर गुजरती है। इन्हीं स्टेशनों में उतारे जाने को आशंका टीम ने जतायी है। आरपीएफ इंस्पेक्टर एच के शर्मा ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी की किशनगंज से बिहार की ओर जाने वाली ट्रेन में शराब ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।