Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजRoad Widening Project Causes Access Issues in Bahadurganj

सड़क से ऊंचा बनाया जा रहा नाला

बहादुरगंज में स्टेट हाइवे 99 के बायसी-बहादुरगंज-दिघलबैंक सड़क चौड़ीकरण परियोजना के चलते अस्पताल चौक के पास निर्माणाधीन नाला की ऊंचाई बढ़ने से स्थानीय दुकानदारों और निवासियों को आवाजाही में कठिनाई का...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 21 Nov 2024 12:30 AM
share Share

बहादुरगंज, निज संवाददाता। स्टेट हाइवे 99 अंतर्गत बायसी -बहादुरगंज-दिघलबैंक सड़क चौड़ीकरण परियोजना से जुड़ा कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बहादुरगंज क्षेत्र अंतर्गत अस्पताल चौक के पूर्वी छोर पर निर्माणाधीन नाला की ऊंचाई वर्तमान सड़क से लगभग दो फीट ऊंची कर देने से दर्जनों दुकानों एवं आवासीय परिसर से जुड़े लोगों के सामने आवाजाही का संकट खड़ा हो गया है। प्रभावित लोगों द्वारा समाजसेवी हरिमोहन सिंह की अगुवाई में डीएम को अर्जी देकर उक्त समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है। ज्ञात हो कि बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड की देखरेख में बायसी -बहादुरगंज-दिघलबैंक स्टेट हाइवे 99 सड़क चौड़ीकरण परियोजना का कार्य जारी है। नगर पंचायत बहादुरगंज अन्तर्गत अस्पताल चौक पर सड़क चौड़ीकरण परियोजना में शामिल निर्माणाधीन नाला की ऊंचाई अपेक्षा से अधिक बढ़ने पर सड़क किनारे खाता की जमीन पर बसे दर्जनों दुकानदार और आवासीय परिसर का आधा भाग सड़क छोड़ से ढंक जाने से आवागमन की समस्या खड़ी हो गई है। समाजसेवी हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में स्थानीय दर्जनों प्रभावित नगरवासियों ने अस्पताल चौक पर निर्माणाधीन नाला की ऊंचाई पर विभागीय स्तर पर पुनर्विचार नहीं करने पर विगत दिनों नाला निर्माण कार्य पर असंतोष व्यक्त किया है। स्थानीय वार्ड पार्षद बंटी सिन्हा द्वारा बीएस आरडीसीएल के सहायक अभियंता को समस्या से अवगत कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें