Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजResolution of Nala Height Issue at Bahadurganj Hospital Chowk

नाला निर्माण से जुड़ी समस्या का समाधान

बहादुरगंज के अस्पताल चौक पर निर्माणाधीन नाले की ऊंचाई समस्या का समाधान हो गया है। बीएसआरडीसीएल के डीजीएम मुकेश कुमार ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर नाले की ऊंचाई को सड़क स्तर से 6-8 इंच ऊंचा रखने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 22 Nov 2024 12:50 AM
share Share

बहादुरगंज, निज संवाददाता । स्टेट हाइवे 99 सड़क चौड़ीकरण परियोजना से जुड़े बहादुरगंज अस्पताल चौक पर निर्माणाधीन नाला के स्लैब की ऊंचाई पुरानी सड़क से लगभग दो फीट बढ़ा देने संबंधी समस्या का समाधान हो गया। स्थानीय लोगों की शिकायत पर गुरुवार को बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के डीजीएम मुकेश कुमार बहादुरगंज अस्पताल चौक पहुंचकर प्रभावित लोगों के साथ बैठक कर मामले का समाधान कर दिया। जानकारी के अनुसार बीएसआरडीसीएल के डीजीएम द्वारा स्टेट हाइवे 99 पर निर्माणाधीन नाला की ऊंचाई सड़क लेवल से मात्र छह से आठ इंच ऊंचा रखने का भरोसा लोगों को देकर सड़क निर्माण कार्य के पश्चात अस्पताल चौक पर नाला निर्माण की सहमति प्रदान किया। गौरतलब है कि समाजसेवी हरिमोहन सिंह द्वारा अस्पताल चौक पर निर्माणाधीन नाला से जुड़ी ऊंचाई का मामला उठाकर नुक्कड़ सभा एवं विरोध कर लोगों की समस्या का समाधान करने का पहल किया था। पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने भी बुधवार की शाम मौके पर पहुंचकर निर्माणाधीन नाला की ऊंचाई पर आपत्ति जताकर विभागीय पहल कर मामला का समाधान करने का भरोसा दिया था। गुरुवार को निर्माणाधीन नाला की ऊंचाई से जुड़ी समस्या से जुड़े समाधान बैठक में विभागीय डीजीएम सहित नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान, समाजसेवी हरिमोहन सिंह, पूर्व नगर मुख्य पार्षद मुजतबा अनवर राही, वार्ड पार्षद बंटी सिन्हा, प्रिन्स आजम समेत अन्य लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें