Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsRamdas Athawale NDA s Victory in Delhi Elections and Bihar s Bright Future

सीएम नीतीश कुमार को पीएम का पूर्ण समर्थन है : केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले

किशनगंज। संवाददाता केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 10 Feb 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
सीएम नीतीश कुमार को पीएम का पूर्ण समर्थन है : केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले

किशनगंज। संवाददाता केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि दिल्ली चुनाव में एनडीए की जीत हुई है। दिल्ली की जनता ने बीजेपी व एनडीए को वोट देने का मन बनाया था। यह बातें रविवार को किशगनंज में आयोजित एक सेमिनार में शामिल होने आए केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने सर्किट हाउस में कही। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली में हुए भ्रष्टाचार के कारण आप पार्टी की हार हुई है। इससे कांग्रेस पार्टी को भी सबक मिला है। पूर्व सीएम केजरीवाल और कांग्रेस को दिल्ली की जनता ने सबक सिखाया है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में भी एनडीए की सरकार बनेगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में अच्छा कार्य कर रहे है। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री आठवले ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम नरेंद्र मोदी का पूर्ण समर्थन है। इससे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, भाजपा नेता कौशल झा, जयकिशन कुशवाहा,संजय पासवान आदि ने पुष्पगुच्छ देकर केंद्रीय राज्य मंत्री का स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।