रोजा के दौरान आवश्यक खरीद को लेकर हाट -बाजार में उमड़ी भीड़
बहादुरगंज। निज संवाददाता पवित्र महीना रमजान के मद्देनजर बहादुरगंज में रोजा से जुड़े आवश्यक

बहादुरगंज। निज संवाददाता पवित्र महीना रमजान के मद्देनजर बहादुरगंज में रोजा से जुड़े आवश्यक सामानों की खरीददारी को लेकर उमड़ी भीड़ बाजार की रौनक बढ़ा दिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को बहादुरगंज स्थित हाट - बाजार की सड़कों पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन का लंबा जाम लगा रहा। इसके साथ ही वाहनों की पार्किंग से जुड़ी व्यवस्था सुनिश्चित करने को स्थानीय लोगों द्वारा बेहतर नागरिक सुविधा के लिए आवश्यक बताकर नगर पंचायत प्रबंधन को मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया है। बताते चलें कि विगत जनवरी माह में झांसी रानी चौक एवं कालेज चौक के पास भारी वाहनों का नो इंट्री बैरियर लगने से सड़क जाम से जुड़े हालात बेहतर हुए हैं। नगर पंचायत बहादुरगंज द्वारा विगत सोमवार को बाजार के थोक विक्रेता,मॉल और गोदाम संचालकों के साथ एक बैठक कर नो इंट्री संबंधी समय सीमा को सुबह आठ बजे के स्थान पर सुबह नौ बजे से शाम आठ बजे तक बहाल रखने का सुझाव दिया गया। उक्त सुझाव को नगर पंचायत बहादुरगंज के मासिक बोर्ड की बैठक में पारित करने का निर्णय लिया गया है। नगर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान के अनुसार नगर क्षेत्र में त्यौहार के मद्देनजर सड़क जाम से जुड़ी समस्या का समाधान करने को लेकर नगर पंचायत गंभीर है। वहीं भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग रहने के बावजूद नो एंट्री बैरियर को लेकर कुछ लोगों के मन में जो भी असंतोष व्याप्त है। उसे दूर करने का प्रयास जारी है। ज्ञात हो कि बहादुरगंज झांसी रानी चौक से लेकर कालेज चौक तक सड़क जाम की समस्या रुटीन समस्या का हिस्सा बन गया था जिसका समाधान दिन में भारी वाहनों का परिचालन निषेध कर देने से काफी हद तक सुधर गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार पवित्र महीना रमज़ान, होली और ईंद पर बाजार में बढ़ रही भीड़ को देखकर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों से प्रमुख चौक - चौराहा और भीड़ भाड़ वाले स्थान से दूर उचित स्थान पर वाहन पार्किंग की अपील की गई है ताकि बेतरतीब वाहन पार्किंग से जुड़ी समस्या से लोगों को रुबरु नहीं होना पड़े
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।