अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से 20 केजी गांजा बरामद
अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से 20 केजी गांजा बरामद अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से 20 केजी गांजा बरामद अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से 20 केजी गांजा बरामद
किशनगंज। संवाददाता रेल थाना की पुलिस ने शुक्रवार को अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन से 20 किलो गांजा बरामद किया है। यह कार्रवाई रेल गुप्त सूचना के आधार पर की है। रेल थाना को पुलिस को ट्रेन से मादक पदार्थ की तस्करी को सूचना मिली थी। उक्त ट्रेन के किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचते ही रेल पुलिस ने बी-2 बॉगी में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान गांजा बरामद किया गया। गांजा शौचालय के पास से चार अलग अलग बैग में था। रेल थाना की पुलिस के द्वारा जप्त बैग की तलाशी ली गई। बैग को जांच करने पर बैग से दो-दो केजी के 10 पैकेट बरामद किए गए। गांजा बरामदगी को लेकर किशनगंज रेल थाना में अज्ञात के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि गांजा के साथ किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। रेल थाना की पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है। रेल थानाध्यक्ष राम वचन सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में गंजा बरामद किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।