जमीन संबंधी तीन मामलों का किया निपटारा
बहादुरगंज में डीएम के निर्देश पर शनिवार को थाना स्तर पर जनता दरबार आयोजित किया गया। इसमें छह जमीन संबंधी वादों की सुनवाई की गई, जिसमें तीन मामलों का निपटारा किया गया। अंचल अधिकारी आशीष कुमार ने बताया...
बहादुरगंज। डीएम के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को थाना स्तरीय जनता दरबार जमीन संबंधी सुलहनीय मामलों का निपटारा में उपयोगी साबित हो रहा है जानकारी के अनुसार शनिवार को बहादुरगंज थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में दाखिल छह जमीन संबंधी वाद -विवाद की सुनवाई की गई सुनवाई उपरांत पक्षकारों का बयान और कागजी साक्ष्य के आधार पर तीन मामलों का निपटारा कर दिया गया। अंचल अधिकारी आशीष कुमार के अनुसार शनिवार को बहादुरगंज थाना में आयोजित जनता दरबार में जमीन संबंधी सुलहनीय वादों की सुनवाई कर तीन मामलों का निपटारा कर दिया गया जनता दरबार में थाना स्तरीय पुलिस पदाधिकारी एवं अंचल व राजस्व कर्मी सहित दर्जनों की संख्या में फरियादी शामिल हुए ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।