प्रधानाध्यापक की मौत के मामले में शिक्षिका गिरफ्तार
टेढ़ागाछ प्रखंड के उच्च विद्यालय झुनकी के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार साह की मौत के मामले में शिक्षिका खुशबू कुमारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि खुशबू की संलिप्तता साबित होने के बाद उसे...
टेढ़ागाछ, एक संवाददाता । टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय झुनकी के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार साह के मौत मामले में पुलिस ने विद्यालय की ही शिक्षिका खुशबू कुमारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जांच के शिक्षक विनोद कुमार साह की मौत मामले में शिक्षिका खुशबू कुमारी की संलिप्तता पाई गई है। जिसके बाद शिक्षिका को उच्च विद्यालय झुनकी से गिरफ्तार कर लिया गया। इसकी पुष्टि करते एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि झुनकी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक की मौत मामले में उसी स्कूल की शिक्षिका खुशबू को गिरफ्तार किया गया है। कोचाधामन के निवासी 30 वर्षीय शिक्षक विनोद कुमार साह का शव पिछले शुक्रवार को मटियारी स्थित किराये के मकान में फंदे से लटका मिला था। शिक्षक विनोद कुमार साह की मौत के बाद मृतक की माता मीरा देवी ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए टेढ़ागाछ थाने में आवेदन के माध्यम से बताया था कि विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका खुशबू कुमारी के साथ किसी बात को लेकर विद्यालय में ही मेरे पुत्र के साथ तू तू मैं मैं हुई थी। जिसके बाद से मेरा पुत्र काफी तनाव में रहने लगा था। इसके बाद से ही पुलिस शिक्षिका पर अपनी निगरानी बढ़ा दी थी। अंतत: शिक्षिका की संलिप्तता साबित होते ही उसे गिरफ्त में ले लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।