आवास नहीं बनाने पर होगी कार्रवाई
बहादुरगंज में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 6000 लाभुकों को चार फेज में आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। कई लाभुकों ने पहली किश्त के 50 हजार रुपए प्राप्त करने के बावजूद आवास निर्माण कार्य शुरू...
बहादुरगंज, निज संवाददाता। नप बहादुरगंज में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का चार फेज में छह हजार आवास विहीन लाभुकों को आवास योजना का लाभ देने की प्रकिया जारी है। जानकारी के अनुसार शहरी आवास योजना में स्वीकृत लाभुकों को चार किश्तों में दो लाख रूपये सहयोग राशि लाभुकों के बैंक खातों में भुगतान किया जाता है। नगर पंचायत बहादुरगंज में जहां एक ओर आवास योजना से जुड़ी सहयोग राशि का भुगतान होने पर सैकड़ों लाभुक आवास निर्माण कार्य संपन्न कर लिये हैं वहीं दुसरी ओर विभिन्न फेज में शामिल सैकड़ों लाभुक प्रथम किश्त के तौर पर 50 हजार रुपए का भुगतान प्राप्त करने के बावजूद आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किये हैं। नगर पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत भुगतान प्राप्त करने के बाद भी आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले लाभुकों को चिन्हित कर सूचना भेजने का कार्य जारी है। नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान के अनुसार प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पक्का आवास विहीन लाभुकों को पक्का आवास निर्माण योजना से जोड़कर चार किश्तों में सहयोग राशि का भुगतान किये जाने का प्रावधान है। नगर पंचायत द्वारा विगत माह आवास लाभार्थी का शिविर लगाकर आवास पुर्ण करने वाले लाभुकों को आवास की चाभी सुपुर्द कर निर्माणाधीन आवास से जुड़े सैकड़ों लाभुकों को तीसरी और अंतिम किश्त राशि का भुगतान कर आवास लाभार्थी को प्रोत्साहित करने से जुड़े कार्य को अंजाम दिया गया है। नगर कार्यपालक पदाधिकारी के अनुसार आवास निर्माण मद में राशि का भुगतान प्राप्त कर आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले लाभुकों को चिन्हित कर सुचना तामिल कराने के बाद भुगतान की गई राशि वापसी की कार्रवाई किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।