छठ महापर्व को लेकर बिशनपुर छठ घाट का निरीक्षण
बिशनपुर। निज संवाददाता लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में
बिशनपुर। निज संवाददाता लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में तैयारियां शुरू हो गई है। इसी क्रम में शनिवार को कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर में बिशनपुर छठ पूजा कमिटी के सदस्यो व स्थानीय मुखिया पिन्टू कुमार चौधरी ने बिशनपुर खखुआ नदी छठ घाट का निरीक्षण किया। इस बाबत कमिटी के सदस्यो ने बताया कि छठ घाट में छठव्रतियों के लिए घाट लाइटिंग, चेंजिंग रूम व अन्य तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। वही मुखिया पिन्टू कुमार चौधरी ने बताया कि लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर घाट पर साफ-सफाई और छठ घाट तक जानेवाली विभिन्न मार्गों की भी साफ-सफाई कराई जाएगी, ताकि छठव्रतियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। मौके पर स्थानीय मुखिया पिन्टू कुमार चौधरी, बिशनपुर छठ पूजा कमिटी के अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर, सचिव मनोज झा, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार साह, उपाध्यक्ष लाल बाबू दास, उप सचिव राजन गुप्ता, सलाहकार शाहनवाज हैदर, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि केपी आर्य, संजुर आलम, अजय कुमार दास व अन्य लोग उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।