सीएम के आगमन को लेकर ठाकुरगंज में तैयारी हुई तेज
ठाकुरगंज के पटेसरी पंचायत में 21 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर तैयारी जोरों पर है। विकास कार्यों को तेज गति से पूरा किया जा रहा है। मनरेगा से खेल मैदान का निर्माण, स्कूल की...
ठाकुरगंज। आगामी 21 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर प्रखंड के पटेसरी पंचायत के कटहलबाड़ी गांव में तैयारी जोरों पर चल रही है। ठाकुरगंज प्रखंड की पटेसरी पंचायत में सीएम के आगमन को लेकर सारे विकास कार्यों को तेज गति से पूर्ण कराया जा रहा है। मनरेगा से बन रहे खेल मैदान, कटहलडांगी स्कूल में चार दिवारी , स्कूल के जर्जर भवन का कायाकल्प का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। मुख्यमंत्री इसी गांव में आयेंगे । पंचायत सजने-संवरने लगी है। इसके लिये जिले के कई वरीय अधिकारियों के अलावे बीडीओ अहमर अब्दाली , सीओ सुचिता कुमारी , पीओ समेत सभी विभाग के अधिकारी व कर्मी नित्य वहां चल रहे कार्यों का जायजा ले रहे हैं। गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने प्राथमिक विद्यालय कटहलडांगी का दौरा किया और कई दिशा-निर्देश दिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य , संकुल प्रमुख सहित पंचायत के मुखिया को विद्यालय को सजाने सवारने का जिम्मा सौंपकर सभी शिक्षकों से ड्रेस कोड का पालन करने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।