Poor Condition of Road Linking Pawa Chowk and Bahadurganj Causes Hardships for Locals पवना चौक से मोहम्मदनगर पंचायत को जोड़ने वाली सड़क जर्जर, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsPoor Condition of Road Linking Pawa Chowk and Bahadurganj Causes Hardships for Locals

पवना चौक से मोहम्मदनगर पंचायत को जोड़ने वाली सड़क जर्जर

पौआखाली। एक संवाददाता पवना चौक से मोहम्मदनगर पंचायत जोड़ने वाली सड़क जर्जरपवना चौक से मोहम्मदनगर पंचायत जोड़ने वाली सड़क जर्जरपवना चौक से मोहम्मदनगर प

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 2 April 2025 04:13 AM
share Share
Follow Us on
पवना चौक से मोहम्मदनगर पंचायत को जोड़ने वाली सड़क जर्जर

पौआखाली, एक संवाददाता। पौआखाली नगर पंचायत के पवना चौक से बहादुरगंज प्रखंड के मोहम्मद नगर पंचायत को जोड़ने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना से बनी सड़क जर्जर होने से लोगों को आवाजाही में काफी दक्कितों का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क ठाकुरगंज प्रखंड के नगर पंचायत पौआखाली के पवना चौक से शुरू होकर बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत मोहम्मद नगर पंचायत के शिवगंज बालूबाड़ी, खोदागंज आदि को जोड़ती है। इस सड़क से कंकड़ निकल जाने के कारण इस पर बड़े बड़े गड्ढे बन चुके हैं। साथ ही सड़क से उड़ती धूल के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। स्थानीय निवासी नुदरत आलम, सज्जाद आलम,सखी लाल दास, धनंजय, राजेश कुमार दास, अब्दुल करीम, दिलकश आलम, जहांगीर आलम,मानिक चंद दास, आदि ने बताया कि सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। सड़क पर साइकिल तो चलना दुर पैदल चलना भी मुश्किल हो चुका है। सड़क पर कई स्कूली बच्चे गिरकर घायल हो चुके हैं। लोगों ने बताया कि धुल व गड्ढा के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है, लोगों ने बताया कि पौआखाली बाजार जाने के लिए भी सोचना पड़ता है। पौआखाली पंचायत के पूर्व मुखिया सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जारदीश आलम ने बताया की इस सड़क का नर्मिाण करीब 5 वर्ष पूर्व होने से लोगों के बीच एक खुशी जगी थी, कि अब आवाजाही में काफी सहूलियत मिलेगी। लेकिन सड़क नर्मिाण कार्य पूर्ण होने के बाद अबतक इस सड़क का मेंटेनेंस कार्य नहीं होने से सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। उन्होंने बताया कि लोगों को आवागमन में काफी दक्कितों का सामना करना पड़ रहा है, सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन जाने से रात के समय आवाजाही में काफी डर लगा रहता है। उन्होंने सम्बंधित विभाग सहित जिला प्रशासन से जल्द सड़क नर्मिाण की मांग की है ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।