Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsPolice Seizes Cattle-Laden Container in Bahadurganj Arrests Two

मवेशी लदे कंटेनर को किया जब्त

बहादुरगंज पुलिस ने एन एच 327ई पर मवेशी लदी एक कंटेनर को जब्त किया है। पुलिस ने चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया और कंटेनर में रखे 25 मवेशियों को बरामद किया। मवेशियों को मुजफरपुर से लोड कर पश्चिम बंगाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 5 Jan 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on

बहादुरगंज।अररिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327ई पर एलआरपी चौक के समीप मवेशी लदी एक कंटेनर को जब्त करने मे बहादुरगंज पुलिस नें सफलता प्राप्त कि है। पुलिस नें कंटेनर के चालक एवं उपचालक को गिरफ्तार कर कंटेनर के भीतर रखे गए 25 मवेशी को बरामद कर अग्रतर कार्यवाही मे जुट गयी है। गरफ्तार आरोपी कि पहचान नसीम के रुप में हुई। बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार नें बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि अररिया के रास्ते तस्करी कि नियत से मवेशी लादकर एक कंटेंनर बहादुरगंज कि ओर आ रहा है। जहाँ सुचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा एक कंटेनर को एलआरपी चौक के समीप रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम मे कंटेनर के भीतर बंधे 25 भैसों को जब्त किया गया। मौक़े से कंटेनर के चालक एवं उपचालक को पुलिस टिम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। वहीँ गिरफ्तार आरोपियों नें पुलिस के समक्ष बतलाया है कि सभी मवेशीयों को मुजफरपुर से लोड कर पांजीपारा पश्चिमबंगाल ले जाया जा रहा था।वहीँ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध बहादुरगंज थाना मे सुसंगत धाराओं के तहत थाना कांड संख्या 06/25 को दर्ज कर अग्रतर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें