पाठामारी पुलिस ने 1345 लीटर विदेशी शराब के साथ वैशाली के तस्कर को पकड़ा
एनएच 327ई पर पाठामारी पुलिस की कार्रवाई में पिकअप वाहन पर लोड विदेशी शराब बरामद, वाहन जप्त पाठामारी पुलिस ने 1345 लीटर शराब के साथ वैशाली

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर किशनगंज के विभिन्न थाने की पुलिस शराब की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में गुरूवार को पाठामारी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें एनएच 327ई पर पाठामारी पुलिस ने 1345.5 लीटर विदेशी शराब की खेप के साथ वैशाली के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जिस पिकअप वाहन पर शराब लोड थी, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को पाठामारी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ठाकुरगंज की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन में शराब की बड़ी खेप तस्करी के लिए लाई जा रही है।
उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई के लिए पाठामारी थाना पुलिस द्वारा एक सफेद रंग की पिकअप वाहन (बीआर01जीएन6967) को चेकिंग के लिए पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया लेकिन पुलिस टीम को देखते ही वाहन चालक तेज गति से गाड़ी लेकर भागने लगा। जिसे छापेमारी दल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया। वाहन चालक की पहचान वैशाली जिला पातेपुर थाना के मनडेडी वार्ड नंबर 9 निवासी उमेश सिंह के पुत्र विपिन कुमार (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है। जिसके बाद वाहन को थाना लाकर तलाशी ली गयी तो उसमें कई कार्टन में विदेशी शराब की कुल मात्रा-1345 लीटर पायी गयी। इस संबंध में पाठामारी थाना में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी में ठाकुरगंज पुलिस निरीक्षक संदीप कुमार, पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार, सुखानी थानाध्यक्ष धर्मपाल कुमार, पुअनि मणि पासवान, पुअनि राज कुमार रजक, सिपाही नीरज कुमार, राजू कुमार शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।