Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsPolice Seize Truck Carrying 22 Buffaloes to Assam Driver Arrested

पुसिल ने मवेशी से लदी ट्रक की जब्त

ठाकुरगंज में गलगलिया पुलिस ने एनएच 327ई पर एक ट्रक को रोका, जिसमें 22 भैंस लदी थीं। चालक बक्कार अली को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक बंगाल के रास्ते असम जा रहा था। पशु क्रूरता...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 22 Feb 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
पुसिल ने मवेशी से लदी ट्रक की जब्त

ठाकुरगंज। एक संवाददाता एनएच 327ई हाइवे पर गलगलिया पुलिस द्वारा शुक्रवार की सुबह बालुबाड़ी के समीप असम ले जाए जा रहे एक ट्रक को जप्त किया। जिसमें कुल 22 भैंस लदी थी। भैंस लदी ट्रक को जप्त करने के बाद ही गलगलिया पुलिस ने ट्रक के चालक बक्कार अली ( 32)पिता अब्दुल मोहब्बत अली को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि भैंस से लदा एक ट्रक बंगाल के रास्ते असम जाने की फिराक में है। थानाध्यक्ष स्वयं व उनके साथ एसआई वेद प्रकाश निषाद व दो महिला जवान हाईवे पर बालुबाड़ी के समीप पहुंचे ही थे कि चिन्हित ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा उसे रोकने पर ट्रक चालक ने ट्रक की गति और तेज जर दी। लेकिन पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसमे से 22 भैंस बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस बाबत पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपित बक्कार अली को जेल भेजा जाएगा व भैंस को गौशाला भेजने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पकड़ाए आरोपी ने बताया कि वो भैंस लाने फारबिसगंज गया था। वही से भैंसों को लोड कर असम ले जा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें