पुलिस छापेमारी में 6.238 किलोग्राम गांजा जब्त
बहादुरगंज में पुलिस ने रविवार की शाम गुदरी बाजार स्थित एक दुकान में छापेमारी कर 6 किलो 238 ग्राम गांजा जब्त किया। आरोपी सुजीत कुमार बसाक को हिरासत में लिया गया। छापेमारी की गई थी नशीले पदार्थ की अवैध...
बहादुरगंज। पुलिस टीम द्वारा रविवार की देर शाम गुदरी बाजार बहादुरगंज स्थित एक दुकान में छापेमारी कर आरोपी के दुकान और आवास से 6 किलो 238 ग्राम गांजा जब्त कर मौके से आरोपी सुजीत कुमार बसाक को हिरासत में लिया गया। नशीला पदार्थ की अवैध बिक्री की सूचना पर दंडाधिकारी सह नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान के नेतृत्व में गठित पुलिस दल द्वारा छापेमारी की गई। अभियान चलाकर नशीला पदार्थ के तौर पर उपयोग में लाया जाने वाला गांजा सहित तीन हजार एक सौ तीस रुपए नगद,एक मोबाइल फोन,वेट मशीन एवं नशीला पदार्थ के बिक्री में उपयुक्त पालिथीन रेपर, स्वतंत्र गवाह के सामने जप्त करने से जुड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस छापेमारी दल में शामिल पुलिस अवर निरीक्षक प्रभात कुमार यादव के प्रतिवेदन पर बहादुरगंज थाना में एनडीपीएस की सुसंगत धारा अंतर्गत कांड दर्ज कर मामले में गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत का पालन कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।