परामर्श केंद्र में दो मामलों का निपटारा
किशनगंज में शनिवार को एसपी कार्यालय परिसर में पुलिस परामर्श केंद्र लगाया गया। इसमें आठ आवेदन आए, जिनमें से दो मामलों का मौके पर निपटारा किया गया। घरेलू विवाद और हिंसा के मामलों का समाधान किया गया।...
किशनगंज, संवाददाता । एसपी कार्यालय परिसर में शनिवार को पुलिस परामर्श केंद्र लगाया गया। जिसमें अलग अलग मामलों में आठ आवेदन आए। दोनों पक्षों को बुलवाकर आपसी सहमति के बाद दो मामलों का निपटारा मौके पर किया गया। एसपी सागर कुमार के निर्देश पर लगाए गए परामर्श केंद्र में छोटे स्तर के घरेलू विवाद और हिंसा के निपटारे के लिए दूर दराज के इलाकों से फरियादी पहुंचे थे। महिला थानाध्यक्ष सह संयोजिका सुनीता कुमारी व राहत संस्था की सचिव डॉ. फरजाना बेगम की मौजूदगी में विवादों का निपटारा किया गया। महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने कहा कि शनिवार को 8 मामले में सुनवाई की गई। जिनमें अधिकतर मामले पति और पत्नी के बीच गलतफहमी के कारण उत्पन्न हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।