वाहन जांच अभियान में वसूले चार हजार रुपये
बहादुरगंज में शुक्रवार को पुलिस ने झांसी रानी चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। लगभग आधा दर्जन बाइक चालकों पर चार हजार का जुर्माना लगाया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं को...
बहादुरगंज, निज संवाददाता। शुक्रवार को झांसी रानी चौक पर पुलिस द्वारा गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर लगभग आधा दर्जन बाइक चालकों पर चार हजार का जुर्माना वसूला गया। ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अपराध पर नियंत्रण और सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के मकसद से पुलिस द्वारा वाहन के कागजात, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि का जांच पड़ताल कर ट्रेफिक नियम का पालन करने का निर्देश वाहन चालकों को दिया जा रहा है।थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार के अनुसार जुर्माना लगाना पुलिस का उद्देश्य नहीं है, वाहन चालक वैध कागजात के साथ ट्रेफिक नियम का पालन करवाना लक्ष्य है। ताकि सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सके
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।