Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsPolice Arrests Man with Illegal Firearm and Ammunition in Kishanganj

देशी कट्टाके साथ एक युवक गिरफ्तार

देशी कट्टाके साथ एक युवक गिरफ्तार देशी कट्टाके साथ एक युवक गिरफ्तार देशी कट्टाके साथ एक युवक गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 25 Feb 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
देशी कट्टाके साथ एक युवक गिरफ्तार

किशनगंज। संवाददाता एसपी सागर कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई रविवार की रात की गई। पकड़ा गया आरोपी सरफराज आलम, मोतिहारा का रहने वाला है। किशगनंज एसपी सागर कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक बेलवा घाट की ओर से हथियार लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही किशगनंज सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा आरोपी को सदर थाना क्षेत्र के बेलवा घाट के पास से पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसने पहली बार आर्म्स को खरीदा था। पुलिस आरोपी से आगे पूछताछ कर रही है। ताकि आरोपी के पास आर्म्स रखने की मंशा स्पष्ट हो जाए। पकड़े गए आरोपी ने किसी दूसरे व्यक्ति से आर्म्स खरीदा था। पुलिस इस बिंदु पर भी पड़ताल कर रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है की पकड़े गया व्यक्ति किसी गिरोह तो शामिल नहीं है। अच्छे से पड़ताल के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी।

पुलिस देख भागने की फिराक में था आरोपी

पुलिस को जैसे ही हथियार के साथ किसी युवक के शहर में प्रवेश करने की सूचना मिली। यह जानकारी मिलते ही पुलिस के कान खड़े हो गए। पुलिस को लगा की शहर में कही कोई बड़ी घटना घटित न हो जाए। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर किशनगंज -ठाकुरगंज मार्ग पर निगरानी बरते हुए चेकिंग शुरू की गई। तभी एक युवक बेलवा घाट की ओर से आता दिखा। पुलिस को देखकर आरोपी युवक फरार होने लगा। पुलिस की टीम ने आरोपी दूर तक खदेड़ कर पकड़ लिया।

आरोपी के पास से बरामद मोबाइल खोलेगा राज

पुलिस की टीम ने पकड़े गए आरोपी सरफराज के पास से एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस बरामद मोबाइल का कॉल डिटेल खंगालेगी। कॉल डिटेल से यह पता लगाया जाएगा की हथियार रखने की असल मंशा क्या थी? इसके साथ और कौन कौन से लोग शामिल है। घटना के समय पकड़ा गया आरोपी किसके संपर्क में आया था।

टीम में ये थे शामिल

एसपी सागर कुमार की निगरानी में गठित टीम में किशनगंज सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, पुलिस निरीक्षक जन्मजय कुमार शर्मा,अवर निरीक्षक राहुल कुमार,प्रशिक्षु अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, सुधीर कुमार, तकनीकी सेल के इरफान हुसैन,सिपाही गौतम कुमार,कन्हैया कुमार शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें