58 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार
ठाकुरगंज में खोरीबाड़ी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर गौरसिंह जोत इलाके में छापेमारी की। इस दौरान 58 ग्राम ब्राउन शुगर और एक लाख रुपये नकद जब्त किए गए। गिरफ्तार आरोपित अभिरुल सुबा और प्रज्जल राय...
ठाकुरगंज, एक संवाददाता। रविवार को देर रात भारत - नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी स्थित गौरसिंह जोत इलाके में खोरीबाड़ी थाना (बंगाल) की पुलिस ने छापेमारी कर ब्राउन शुगर के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा नकद एक लाख रुपए भी जप्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम अभिरुल सुबा और प्रज्जल राय है। दोनों आरोपित दार्जिलिंग जिले के ज़ोरबंगला के निवासी हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी थाना व पानीटंकी चौकी की पुलिस ने गौरसिंह जोत इलाके के एक घर में छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान पुलिस को 58 ग्राम ब्राउन शुगर (संभावित) बरामद हुआ। दार्जिलिंग जिले की ग्रामीण एसडीपीओ नेहा जैन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गौरसिंह जोत इलाके के एक घर में छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान पुलिस को 58 ग्राम ब्राउन शुगर और एक लाख नकद जब्त की गयी है। साथ ही मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। आगे उन्होंने कहा मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और मादक पदार्थों से जुड़े लोगों को पकड़कर पुलिस लगातार जेल भी भेज रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।