Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsPolice Arrest Two Accused in Minor Girl Kidnapping Case in Bahadurganj

नाबालिग छात्रा के अपहरण मामले में दो लोग गिरफ्तार

बहादुरगंज में एक नाबालिग छात्रा का अपहरण हुआ, जो स्कूल से घर लौट रही थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। छात्रा के पिता ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 14 Jan 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on

बहादुरगंज , निज संवाददाता। नाबालिग छात्रा का स्कूल से घर लौटने के दौरान रास्ते से अपहरण से जुड़ी घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। चिकाबाड़ी गांव निवासी रजाबुददीन की सोलह वर्षीया पुत्री जो कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा है। जिसका विगत 11 जनवरी की दोपहर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चिकाबाड़ी से घर लौटने के दौरान रास्ते से अपहरण कर लिया गया। अपहृत छात्रा के पिता ने गांव के लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने दोनों नामजद आरोपी शादान रजा एवं अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि मामले में शादान,मिराज,पिंटु, नारायण एवं अजय कुमार के खिलाफ बहादुरगंज थाना में कांड दर्ज कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत का पालन कर जेल भेज दिया गया है वहीं अपहृत नाबालिग छात्रा की सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस छापेमारी में जुट गई है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें