शराब के साथ सहरसा के चार तस्कर धराए
कोचाधामन पुलिस ने शनिवार को चारघड़िया चेकपोस्ट के पास एक सफारी गाड़ी से 45.480 लीटर विदेशी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में हलचल कुमार, प्रदीप, विक्की, और सोनू शामिल हैं,...
बिशनपुर । कोचाधामन पुलिस ने शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के चारघड़िया चेकपोस्ट के पास वाहन चेकिंग के क्रम में एक सफारी गाड़ी से शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया। कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने इस बाबत बताया कि चारघरिया चेकपोस्ट के पास शनिवार की सुबह वाहनों की जांच की जा रही थी,इसी क्रम में किशनगंज के तरफ से आ रही एक हरियाणा नम्बर सफारी गाड़ी को रोका गया और जब गाड़ी की जांच की गई तो गाड़ी से 45.480 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया,गिरफ्तार किए गए हलचल कुमार, प्रदीप, विक्की, सोनू सभी व्यक्ति सहरसा जिले के बलवा हाट थाना क्षेत्र के रहने वाले है। जिसके पास से चार मोबाइल व 3500 रूपये बरामद किये गए है। सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार आरोपित सभी बंगाल से शराब लेकर जा रहे थे, शराब के साथ व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।