Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsPolice and Transport Department Crack Down on Overloaded Trucks in Bahadurganj

कोयला लदे तीन ओवरलोड ट्रक जब्त

बहादुरगंज में ओवरलोड मालवाहक वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग ने कार्रवाई की। शुक्रवार को एनएच 327ई पर तीन ओवरलोड ट्रक जब्त किए गए। थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 4 Jan 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on

बहादुरगंज, निज संवाददाता । ओवरलोड मालवाहक वाहनों पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को एन एच 327ई फोरलेन सड़क पर एलआरपी चौक के पास पुलिस द्वारा कोयला लदे तीन ओवरलोड ट्रक को जब्त किया। थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि कोयला लदे ओवरलोड ट्रक का धर्म कांटा से मापी पर्ची प्राप्त कर आवश्यक कागजात के साथ कारवाई के लिए परिवहन विभाग को उपलब्ध कराया गया है। ज्ञात हो कि बंगाल के रास्ते खनन विभाग एवं परिवहन विभाग की आंख में धुल झोंककर बालु,बेडमिसाली, कोयला लदे ओवरलोड मालवाहक वाहनों का परिचालन जारी रहने को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। समय-समय पर पुलिस, परिवहन और खनन विभाग द्वारा कार्रवाई करने के उपरांत भी ओवरलोड मालवाहक वाहनों का परिचालन पर पुरी तरह अंकुश नहीं लग पाया है। वहीं ओवरलोड मालवाहक वाहनों का परिचालन कर सरकारी राजस्व को चूना लगाने का काम में खनन माफिया द्वारा परहेज नहीं करने पर सरजमीन पर वास्तविक स्थिति बद से बदतर बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें