Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsPM Jawahar Navodaya Vidyalaya Management Committee Discusses Key Issues in Kishanganj

पीएम श्री स्कूल जेएनवी प्रबंधन समिति की बैठक

पीएम श्री स्कूल जेएनवी प्रबंधन समिति की बैठक पीएम श्री स्कूल जेएनवी प्रबंधन समिति की बैठक पीएम श्री स्कूल जेएनवी प्रबंधन समिति की बैठक

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 3 Feb 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
पीएम श्री स्कूल जेएनवी प्रबंधन समिति की बैठक

किशनगंज, एक प्रतिनिधि। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन कमिटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की गयी। शनिवार को कमिटी के अध्यक्ष डीएम विशाल राज की अध्यक्षता में विद्यालय के रख- रखाव, बुनियादी सुविधाओं, बेहतरी के लिए किए जाने वाले कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सह- शिक्षण आवासीय विद्यालय के मानदंडों को ध्यान में रखकर शिक्षा, सुरक्षा, स्वच्छता और बुनियादी की उपलब्धता एवं आवश्यकता सहित कुल 23 एजेंडों पर विचार किया गया। डीएम ने सभी बिंदुओं पर मार्गदर्शन एवं सुझाव दिया गया।

बैठक के बाद डीएम द्वारा विद्यालय परिसर में पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन स्व. ए पी जे अब्दुल कलाम (भारत रत्न) तथा पूर्व प्रधानमंत्री व नवोदय विद्यालयों के संस्थापक स्व. राजीव गांधी (भारत रत्न) की नव निर्मित प्रतिमा का अनावरण किया गया। जेएनवी के प्राचार्य मो. मेराज आलम ने बताया कि बैठक में समिति के सभी सदस्य- जिले के शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीडब्ल्यूडी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ,सांसद प्रतिनिधि मोहम्मद लाल, विद्यालय के शिक्षक जीसी दास, विजय राय, अभिभावक शाहाना परवीन और मिनाल्लाह उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें