Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsPilgrims Depart for Mahakumbh Snan from Pothia Block

महाकुंभ स्नान के लिये श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

पोठिया, निज संवाददाता महाकुंभ स्नान के लिये श्रद्धालुओं जत्था रवामहाकुंभ स्नान के लिये श्रद्धालुओं जत्था रवामहाकुंभ स्नान के लिये श्रद्धालुओं जत्था रवा

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 24 Feb 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ स्नान के लिये श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

पोठिया, निज संवाददाता

पोठिया प्रखंड के तहत महाकुंभ स्नान के लिए अंतिम चरण में भी श्रद्धालुओ का जाना जारी है। बीते दो दिनों में बारोघरिया,डुबानोची,छ्तरगाछ,इंद्रपुर,गोरुखाल, तैयाबपुर ,दामलबाड़ी,रायपुर,पोठिया बाजार से अलग अलग दर्जनों श्रद्धालु का जत्था कुंभ के लिए रवाना हो रहा है। महाकुंभ स्नान शुरू होते ही प्रखंड के अलग अलग पंचायतों से महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालु जा रहे हैं। रविवार को महाकुंभ स्नान के लिए एक दर्जन श्रद्धालु महा कुंभ स्नान के लिए तीर्थ यात्रियों का जत्था रविवार शाम ट्रेन से रवाना हुआ। जत्था प्रयागराज के संगम में स्नान करेगा। इसके अलावा काशी विश्वनाथ, विंध्याचल, अष्टभुजा पर्वत, त्रिकूट, और अयोध्या में रामलला के दर्शन करेगा। यह जत्था 28 फरवरी को लौटेगी। इस जत्था में महिला श्रद्धालु भी शामिल हैं।जत्था में कुल 16 श्रद्धालु सम्मिलित हैं। रवानगी से पहले सभी श्रद्धालुओ ने सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पोठिया व हनुमान मंदिर में माथा टेक आर्शीवाद लिया। हर हर गंगे, जय श्री राम और हर हर महादेव के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया। जत्थे में पोठिया बाजार के चंदन झा,लखन सिंह,दिलीप साह,गणेश साह,प्रिंस साह,शुभम महतो,शिवम साह,गोपाल झा,बलराम कुमार समेत महिला श्रद्धालु शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें