Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsPickup Truck Accident on National Highway 27 Claims Life of 50-Year-Old Man

पिकअप वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की हुई मौत

किशनगंज । संवाददाता पिकअप वाहन की ठोकर से व्यक्ति की हुई मौतपिकअप वाहन की ठोकर से व्यक्ति की हुई मौतपिकअप वाहन की ठोकर से व्यक्ति की हुई मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 13 May 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
पिकअप वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की हुई मौत

किशनगंज, संवाददाता। नेशनल हाइवे 27 पर एसपी कार्यालय के समीप सोमवार को पिकअप वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान शहर के धरमगंज वार्ड नंबर 28 निवासी राजेन्द्र जैन 50 वर्ष के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने हाइवे किनारे खड़े व्यक्ति राजेन्द्र जैन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप वाहन की रफ्तार तेज थी। टक्कर के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर एसपी कार्यालय के पास पलट गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। कुछ लोगों ने तत्काल सदर थाना पुलिस, यातायात थाना की पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही, पलटे हुए पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। चालक के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की प्रक्रिया जारी थी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना है कि नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। उन्होंने हाइवे पर गति नियंत्रण और सुरक्षा उपायों की मांग की है। वहीं उक्त घटना से संबंधित मामला यातायात थाने में दर्ज करवाया जाएगा। सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर चालक की पहचान कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें