Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजPanchayat Government Buildings Set to Complete in Kishanganj by Next Year

जिले में 31 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू

किशनगंज में पंचायत सरकार भवन का सपना अगले साल तक पूरा होगा। 125 पंचायतों में से 29 भवन बन चुके हैं और 8 का निर्माण कार्य चल रहा है। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन ने 47 पंचायत भवनों का निर्माण जिम्मा...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 24 Nov 2024 12:20 AM
share Share

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जिले में पंचायत सरकार भवन का सपना अगले साल तक कई पंचायतों में पूरा हो जाएगा। यहां 125 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनना है, जिसमें अब तक 29 में ही पंचायत सरकार भवन बना है। 8 पंचायतों में इसका निर्माण कार्य चल रहा है। हालांकि अब पंचायत सरकार भवन के निर्माण में तेजी आने की उम्मीद है। सरकार ने जिले के बचे पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण का जिम्मा एलईओ(स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन) व बीसीडी(भवन निर्माण विभाग) को सौंपा है। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के जिम्मे 47 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य सौंपा है। विभागीय जानकारी अनुसार 31 पंचायत सरकार भवन के निर्माण का कार्य शुरु हो चुका है। वहीं तीन चार पंचायतों में जमीन नहीं मिलने व जमीन का क्षेत्रफल कम होने का मामला सामने आया है। कई पंचायतों में मुखिया भी जमीन खोजने में रुचि इसलिए नहीं दिखाई कि सरकार ने मुखिया से पंचायत सरकार भवन के निर्माण का काम छीन लिया। जिस कारण भी मामला फंसा रहा। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन ने दिघलबैंक के 6, ठाकुरगंज के 7, बहादुरगंज के 2, टेढ़ागाछ के 2, पोठिया के 10, कोचाधामन के 3 व किशनगंज के 1 पंचायत में काम शुरु करने का दावा किया गया है। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा जिन 31 पंचायतों में काम शुरु किया गया है, उनमें दिघलबैंक के सतकौआ, दिघलबैंक, दहीभात, करुवामणि, ताराबाड़ी पदमपुर, धनगढ़ा, ठाकुरगंज के भातगांव, दूधऔंटी, खारुदह, भोलमारा, सखुआडाली, बंदरझूला व कुकुरबाघी, बहादुरगंज के गांगी व गुआबाड़ी, पोठिया के उदगाड़ा, दामलबाड़ी, भोटाथाना, फाला, जहांगीरपुर, परलाबाड़ी, सारोगोड़ा, समेत अन्य प्रखंड शामिल है।

पंचायत सरकार भवन में मिलेंगी ये सुविधाएं

पंचायत सरकार भवन में पंचायत के लोगों को एक ही छत के नीचे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, दाखिल खारिज, लगान रसीद समेत भूमि से संबंधित अन्य कार्य, पेंशन योजना, आय व जाति प्रमाण पत्र के अलावा जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का काम किया जाएगा। भवन में पंचायत सचिव, मुखिया व सरपंच के अलावा रोजगार सेवक, आवास सहायक, कृषि सलाहकार, विकास मित्र समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व कर्मियों के बैठने के लिए कमरे रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें