पहलगाम में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 23 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में कई लोग मारे गए। इस घटना से देश में आक्रोश फैल गया है। बिशनपुर पंचायत के स्थानीय लोगों ने कैंडल जलाकर शोक व्यक्त किया और सरकार से त्वरित...

बिशनपुर, निज संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 23 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में कई लोगों की निर्मम रूप से हत्या कर दी गई। जिससे देश के लोगों में काफी आक्रोश है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले की लोगों के द्वारा कड़ी निंदा करते हुए सरकार से कार्यवाही की मांग की जा रही है । बुधवार की संध्या कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के भारती चौक में स्थानीय लोगो ने कैंडल जलाकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए घटना की कड़ी निंदा की। इस दौरान उपप्रमुख प्रतिनिधि सद्दाम भारती ने कहा कि इस तरह की घटना ने मानवता को झकझोर दिया है, सरकार इस पर त्वरित कार्यवाही करे । मौके पर वार्ड सदस्य प्रतिनिधि कृष्णा रजक,अंजार आलम,नजर आलम, दानिश आलम,अबु बकर,रंजीत चौधरी,मुज्जफर,हसन आलम, नेहाल अख्तर मुन्ना सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।