विक्रेताओं को दिया गया प्रशिक्षण
किशनगंज में कीट व्याधियों के प्रबंधन के लिए कीटनाशी विक्रेताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में कीटनाशी अधिनियम, घरेलू उपचार और रबी फसलों में कीटों के प्रबंधन पर जानकारी...
किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कीट व्याधि के उचित प्रबंधन के लिए जिले के कीटनाशी विक्रेताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। खगड़ा स्थित संयुक्त कृषि भवन के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का उद्घाटन डीएओ शांतनु कुमार, एडीपीपी वरुण कुमार सहित अन्य अधिकारियों व प्रमुख विक्रेताओं ने दीप जलाकर किया। पौधा संरक्षण परामर्श एवं उपादान वितरण योजना अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण में कीटनाशी अधिनियम 1968, कीटनाशी नियमावली 1971 एवं कीटनाशी आदेश 1986 कीटनाशी एंटेडोड का उपयोग, घरेलू उपचार, रबी फसलों में कीट, व्याधि, खरपतवार के प्रबंधन के लिए अनुशंसित कीटनाशियों के प्रयोग पर प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर सहायक निदेशक पौधा संरक्षण ने बताया कि बुधवार को खगड़ा स्थित संयुक्त कृषि भवन के सभागार में जिले के कीटनाशी विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया गया है। ताकि प्रशिक्षण लेकर वे किसानों को कीटनाशी के उपयोग व प्रबंधन के तरीकों को भी समझा सके। इस मौके पर जिलास्तरीय कृषि पदाधिकारी व विक्रेता शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।