Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsOne-Day Seminar at Imam Bukhari University with Union Minister Ramdas Athawale

सेमिनार में होंगे शामिल केन्द्रीय मंत्री

किशनगंज। संवाददाता इमाम बुखारी यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन रविवार

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 9 Feb 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
सेमिनार में होंगे शामिल केन्द्रीय मंत्री

किशनगंज। संवाददाता इमाम बुखारी यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन रविवार को किया जाएगा। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले एक दिवसीय सेमिनार में शामिल होंगे। यह बातें शनिवार को तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन ने मौलाना मतिउर रहमान ने प्रेसवार्ता में कही। ट्रस्ट के चेयरमैन मौलाना मतिउर रहमान ने कहा कि पहला कार्यक्रम इमाम बुखारी यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में होगा। जिसमे चीफ गेस्ट के रूप में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले के साथ साथ राष्ट्रीय आयोग अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर शाहिद अख्तर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इनके अलावा इस्लामिक स्टडीज विभाग जामिया मीलिया दिल्ली के प्रोफेसर जुनैद हारिस, सांसद डॉक्टर जावेद आजाद, अनीश अहमद, एडवोकेट इरशाद अहमद आदि शामिल होंगे। वहीं 10 फरवरी को शिक्षा पर एक रिव्यू मीटिंग किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय आयोग अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर शाहिद अख्तर शामिल होंगे। प्रेसवार्ता में मोहम्मद यूसुफ आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।