Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsNitish Kumar s Upcoming Program DM Reviews Development Preparations in Bishanpur and Kamalpur

किशनगंज : थाना भवन का निर्माण तय समय पर करने का निर्देश

कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर और कमलपुर पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए डीएम विशाल राज और डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 26 Dec 2024 11:34 PM
share Share
Follow Us on

बिशनपुर, निज संवाददाता । कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को डीएम विशाल राज व डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर व कमलपुर पंचायत का दौरा करते हुए तैयारियों की समीक्षा की। डीएम ने डीडीसी व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो के साथ बिशनपुर व कमलपुर पंचायत अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेते हुए स्थलीय निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियो व जनप्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीएम विशाल राज ने बिशनपुर पंचायत सरकार भवन, मनरेगा से बन रहे खेल मैदान, तालाब,निर्माणाधीन थाना भवन व अन्य विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। डीएम ने थाना भवन का निर्माण कर रही कार्यकारी एजेंसी के लोगो से थाना निर्माण कार्य मे तेजी लाने तथा थाना भवन का निर्माण निर्धारित तय समय में करने का निर्देश दिया। वहीं डीएम व डीडीसी ने कमलपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन तथा मवेशी अस्पताल के निर्माण को लेकर स्थल का निरीक्षण भी किया। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम, जफर इकबाल, मुस्तफा जमाल अंसारी, मुखिया अबु सलमान, मुखिया पिन्टू चौधरी सहित प्रखंड व जिला स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें