एसडीएम ने बिशनपुर पंचायत का किया निरीक्षण
बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम
बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां और गतिविधियां काफी तेज है । इसी क्रम में बुधवार को एसडीएम लतीफ उर रहमान ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो के साथ कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर पंचायत पहुँच विकास योजनाओं का जायजा लिया । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियो ने बिशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 01 के केवरत टोला में पहुंच एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम पासवान, अंचलाधिकारी प्रभाश कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी सुरज आजाद ने लोगो से मिल उनकी विभिन्न समस्याओं से रु ब रु हुए। इस दौरान एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने लोगो के समस्याओ में से पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड, विकलांग प्रमाण पत्र सभी प्रकार के समस्या से अवगत हुए और ग्राम पंचायत सचिव अमरजीत कुमार को आवेदन देने को कहा जिसमें दर्जनों की संख्या में लोगों ने मौके पर से ही आवेदन किया । वही इस दौरान एसडीएम व अन्य पदाधिकारियो ने बिशनपुर पंचायत सरकार भवन, थाना भवन, खेल मैदान, डाकघर, मनरेगा भवन में चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर स्थानीय मुखिया पिंटू चौधरी के प्रयासों की सराहना की । वही मुखिया पिंटू चौधरी ने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियो से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिशनपुर के लिए एक एम्बुलेंस की मांग की,जिस पर पदाधिकारियो ने सकारात्मक आश्वासन दिया । मौके पर मुखिया पिंटू चौधरी,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि कुमार प्रखर आर्य,सरवर आलम, शहंशाह अंसारी, असलम आलम,सामाजिक कार्यकर्ता अबसार आलम, लालबाबू दास, सुपरवाइजर प्रफुल्ल कुमार झा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।