सीएम प्रगति यात्रा के दौरान जिले को दे सकते हैं कई सौगात
सीएम प्रगति यात्रा के दौरान जिले को दे सकते हैं कई सौगात सीएम प्रगति यात्रा के दौरान जिले को दे सकते हैं कई सौगात
किशनगंज। संवाददाता आगामी 21 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की किशनगंज जिले में प्रगति यात्रा के क्रम में आगमन को लेकर पूर्व मंत्री नौशाद आलम एवं पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने शनिवार की देर शाम जिला पदाधिकारी किशनगंज विशाल राज से उनके कार्यालय में मिलकर मांग पत्र सौंपा। किशनगंज जिले में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर लोगों और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के तरफ से प्रगति यात्रा के दौरान जिले को बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है। पूर्व में मुख्यमंत्री को जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम एवं पूर्व मंत्री नौशाद आलम द्वारा जिले की मुख्य समस्याओं से अवगत करा चुके हैं,जिसकी कापी जिला पदाधिकारी किशनगंज को शनिवार को सौंपा गया। जिसमें प्रमुख मांगों ठाकुरगंज नगर को जाम से मुक्ति हेतु कटहलडांगी से एनएच-327 ई तक बायपास निर्माण। कोचाधामन- बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत असुरा -निशन्दरा घाट पर कनकई नदी में पुल निर्माण। कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बलिया पंचायत के शीतलनगर झील जो कि एनएच 327 ई पर अवस्थित है को मिथिला हाट के तर्ज पर पर्यटक स्थल के रुप में विकसित करना। किशनगंज - ठाकुरगंज पथ निर्माण विभाग की सड़क पर तैयबपुर -खरना के बीच महानन्दा नदी में पुल निर्माण। डे मार्केट से कद्दुभिट्टा भाया पौआखाली -जियापोखर पथ निर्माण विभाग की सड़क का चौड़ीकरण। कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत महानन्दा पुल के पश्चिमी उत्तरी तटबंध से पाटकोई पंचायत के कद्दू बारी पथ निर्माण विभाग की सड़क तक महानन्दा नदी के किनारे तटबंध निर्माण एवं मजकुरी पंचायत अन्तर्गत असुरा पश्चिम पथ निर्माण सड़क से नया टोला लायतोर पीएमजीएसवाई सड़क तक कनकई नदी के किनारे तटबंध निर्माण। सुखानी से दल्लेगांव के बीच मेंची नदी पर बने पुल के स्पेन में बढ़ौतरी कर निर्माण कार्य को पूर्ण करना। गलगलिया चेकपोस्ट से मेची नदी नेपाल सीमा तक सड़क का चौड़ीकरण। टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत मटियारी घाट में कनकई नदी पर पुल निर्माण। ठाकुरगंज बस स्टैंड के नजदीक आरओबी का निर्माण। बहादुरगंज एवं ठाकुरगंज को अनुमंडल की घोषणा सहित सुरजापुरी मुस्लिम को अत्यंत पिछड़ा जाति में शामिल करने की मांग शामिल हैं। मौके पर पोठिया प्रखंड प्रमुख शाद आलम भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।