Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsNew Year Celebration in Bahadurganj Despite Cold Wave

शीतलहर पर नया साल मनाने का उमंग पड़ा भारी

बहादुरगंज में 1 जनवरी को नए साल का जश्न मनाने की उमंग ठंड के बावजूद बरकरार रही। युवाओं ने पिकनिक स्पॉट पर पार्टी की, जबकि परिवार वाले घर पर नए साल का आनंद लेते रहे। मंदिरों में भी पूजा-अर्चना का आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 2 Jan 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on

बहादुरगंज। अंग्रेजी कैलेंडर की पहली जनवरी को नया साल मनाने की उमंग भारी शीतलहर के बावजूद ठंडा नहीं पड़ा। जहां युवाओं ने नया साल को अपने दोस्तों के साथ घर से बाहर पिकनिक स्पॉट में सिलिब्रेट किया। वहीं दूसरी ओर घर के अभिभावकों ने घर पर रहकर नये साल को सिलिब्रेट किया। जानकारी के अनुसार नये साल की फर्स्ट जनवरी की सुबह बर्फीले शीतलहर के बीच प्रारंभ होने के बावजूद नये साल का जश्न चरम पर रहा। जहां युवा पीढ़ी द्वारा गर्मजोशी व नृत्य - संगीत के साथ फर्स्ट जनवरी को सिलिब्रेट किया गया। वहीं घर के प्रौढ़ घर पर परिवार के बीच मनपसंद व्यंजन तैयार कर व सेवन कर नववर्ष का लुत्फ उठाया। संबद्ध सूत्र के अनुसार शहरी क्षेत्र में नया साल का जश्न में माहौल बदला -बदला नजर आया। वहीं सुदुर ग्रामीण गरीब परिवार के लिए नया साल और पुराना साल एक समान गुजरा बुधवार को फर्स्ट जनवरी की सुबह मंदिरों में भी पूजा-अर्चना करने वालों की भीड़ नया साल में मंगल कामना की कामना कर नया साल की शुरुआत किया शुभकामना पत्र की जगह सोशल मीडिया पर नव वर्ष की शुभकामना संदेश मुख्य डिजिटल माध्यम के तौर पर स्थापित हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें