एलआरपी चौक पर प्रस्तावित वाच टावर का निर्माण की उम्मीद
बहादुरगंज। निज संवाददाता एलआरपी चौक बहादुरगंज स्थित बस टर्मिनल के सामने तेरह लाख के
बहादुरगंज। निज संवाददाता एलआरपी चौक बहादुरगंज स्थित बस टर्मिनल के सामने तेरह लाख के प्राक्कलन पर प्रस्तावित घड़ी स्थापित वाच टावर का निर्माण नये साल की उम्मीद बनकर कार्य आरंभ की बाट जोह रहा है। जानकारी के अनुसार तत्कालीन डीएम तुषार सिंघला द्वारा एल आरपी चौक पर वाच टावर निर्माण के सुझाव को अमली जामा पहनाने के लिए नप बहादुरगंज द्वारा तेरह लाख रुपए का डीपीआर स्वीकृत किया गया है। नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान के अनुसार नये साल में एल आरपी बस टर्मिनल के पास सेल्फी प्वाइंट के अतिरिक्त वाच टावर का निर्माण प्रारंभ करवाकर नये साल में बहादुरगंज नगर वासियों को नायाब तोहफा प्रदान किया जायेगा। सनद रहे कि नगर पंचायत द्वारा एल आरपी चौक के सौंदर्यीकरण के मद्देनजर बस टर्मिनल के सामने प्रस्तावित वाच टावर का निर्माण,आई लव बहादुरगंज से जुड़ा सेल्फी प्वाइंट एवं जल जीवन हरियाली के तहत ग्रीन बेल्ट का स्थापन संबंधी प्रस्तावित कार्य को नये साल की उम्मीद के तौर पर देखा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।