बायपास सड़क के निर्माण की उम्मीद
बहादुरगंज में रिंग रोड की तर्ज पर प्रस्तावित बायपास सड़क निर्माण का कार्य नये साल में शुरू होने की उम्मीद है। यह सड़क एन एच फोरलेन गुआबाड़ी से टेलीफोन एक्सचेंज तक सात किलोमीटर लंबी होगी। स्थानीय विधायक...
बहादुरगंज, निज संवाददाता । रिंग रोड की तर्ज पर बहादुरगंज में प्रस्तावित बायपास सड़क निर्माण का रोड मैप के कार्यान्वयन को नये साल की बड़ी उम्मीद के तौर पर देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार आबादी से दूर एन एच फोरलेन गुआबाड़ी से प्रारंभ होकर पैक टोला पलासमनी, कालेज चौक, जुरैल बिरनिया होकर टेलीफोन एक्सचेंज एन एच फोरलेन को सात किलोमीटर लंबी बायपास रोड का डीपीआर बनकर विभाग को उपलब्ध करवाया गया है। स्थानीय विधायक अंजार नईमी के अनुसार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े विधायकों से बायपास सड़क निर्माण का प्रस्ताव मांगा गया था जिसके मद्देनजर टेढ़ागाछ, दिघलबैंक एवं बहादुरगंज वासियों के सुगम आवागमन के तहत एन एच फोरलेन सड़क गुआबाड़ी से टेलीफोन एक्सचेंज तक लगभग सात किलोमीटर बायपास सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण और प्रस्तावित बायपास सड़क निर्माण मद में एक सौ दस करोड़ का डीपीआर विभागीय स्तर पर स्वीकृति मिली है। विभाग स्तर पर फंड अलॉट करवाकर उक्त कार्य योजना से जुड़ा टेंडर की प्रक्रिया नहीं होने से मामला महीनों से लंबित पड़ा हुआ है।
लोगों ने बहादुरगंज में रिंग रोड के तर्ज पर प्रस्तावित बायपास सड़क का निर्माण को नये साल की बड़ी उम्मीद के तौर पर उक्त कार्य योजना को हरी झंडी मिलने की आश लगाए बैठे हैं। सड़क बनने से कई गांव के लोगों को सुविधा होगी और आवागमन आसान होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।