Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsMeeting on Pradhan Mantri Awas Yojana BDO Directs Assistants for Timely Payments

आवास नहीं बनाने वालों पर होगी कार्रवाई

टेढ़ागाछ में बुधवार को बीडीओ कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना की बैठक आयोजित की गई। बीडीओ अजय कुमार ने आवास सहायकों को निर्देश दिया कि 25 दिसंबर तक 90 प्रतिशत द्वितीय किस्त का भुगतान किया जाए। 12...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 19 Dec 2024 01:15 AM
share Share
Follow Us on

टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय कक्ष में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के आवास सहायक व सुपरवाइजर के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बैठक आयोजित की गई। बीडीओ अजय कुमार ने सभी आवास सहायकों को निर्देश देते हुए कहा कि आवास लाभुकों के खाते में 25 दिसंबर तक कुल लक्ष्य का 90 प्रतिशत द्वितीय किस्त का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायत में लगभग 489 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है, उन सभी आवास लाभुकों को आरटीजीएस के माध्यम से पहले किस्त की राशि भेज दी गई है। बीडीओ ने सभी आवास सहायकों को अपने-अपने पंचायत के आवास लाभुकों को हर हाल में 100 दिन के अंदर अपना आवास बनाकर तैयार करने की बात कही है। राशि लेकर आवास बनाने में आनाकानी करने वाले लाभुको को चिन्हित करके विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है। आवास निर्माण कुर्सी लेवल तक तैयार होने के बाद दूसरी किस्त की राशि आवास लाभुको को भेजने का निर्देश दिया है। बीडीओ ने कहा कि अपने-अपने पंचायत में जाकर आवास लाभुकों से मिलकर आवास बनाने को लेकर जागरूक एव प्रेरित करें । ताकि समय सीमा के अंदर आवास निर्माण हो सके हर हाल में तय सीमा के अंदर पर अपना टारगेट पूरा करें। साथ ही उन्होंने बताया कि जो पैसा लेकर अब तक घर नहीं शुरू किये है उसको उजला और लाल नोटिस करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से आवास सुपरवाइजर शंभू मोदक,किसन कुमार सिंह, आजाद हुसैन,विवेकानंद भारती, हफेजुर रहमान सहित सभी आवास सहायक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें