स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ बैठक की
बिशनपुर में स्वास्थ्य विभाग की बैठक में एडीएम ने संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में प्रसव जच्चा और बच्चा दोनों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। लोगों को जागरूक...
Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 15 Nov 2024 01:42 AM
Share
बिशनपुर। कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को अमरेंद्र कुमार पंकज की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान एडीएम ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों से संस्थागत प्रसव को बढ़ाने तथा घरों में प्रसव की संख्या को बढ़ाने के लिए कई महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होनें ने कहा कि अस्पताल में प्रसव जच्चा व बच्चा दोनों के स्वास्थ्य के लिए बेहतर होता है। लोगो को इसके प्रति जागरूक करने की अपील की । बैठक में बीडीओ राम पासवान, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।