बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं देने पर चर्चा
सोमवार को बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. रिजवाना तबस्सुम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने और कार्य के सही निर्वहन पर चर्चा की गई।...
बहादुरगंज, निज संवाददाता । सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रिजवाना तबस्सुम द्वारा चिकित्सकों संग एक बैठक कर कार्य के प्रति गंभीर रहने का निर्देश दिया गया। बैठक में मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के साथ -साथ कार्य का निर्वहन सही तरीके से करने संबंधी समीक्षा की गई बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज में संचालित प्रसुता कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, टीकाकरण आदि कार्यों का विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। चिकित्सकों द्वारा ड्यूटी के दौरान हो रही कठिनाइयों से भी चिकित्सा पदाधिकारी को अवगत कराया गया। बैठक का मकसद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना था। बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी,डॉ. हंजाला , डॉ. पुर्णिमा , डॉ. जावेद, डॉ. नफीस, किशोर कुमार, फार्मासिस्ट संतोष झा आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।