Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजMedical Camp and Ayushman Card Registration Organized in Tehdagach Block

115 लोगों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड

टेढागाछ प्रखंड के भोरहा पंचायत भवन में जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर मेडिकल कैंप और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। रविवार को 115 लाभार्थियों का कार्ड बनाया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 25 Nov 2024 12:22 AM
share Share

टेढ़ागाछ, एक संवाददाता । टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र के भोरहा पंचायत भवन में जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर मेडिकल कैंप एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार स्थानीय मुखिया अबू बकर, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, एवं अन्य उपस्थित थे। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि रविवार को 115 लाभार्थियों का कार्ड बनाया गया है।,साथ ही सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल कैंप लगने से आसपास के लोगों ने मेडिकल जांच के उपरांत मरीज के बीच दवाई वितरण किया। नागरिकों और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भारत कार्ड बनाने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली दुकान में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसके इलावे अलग-अलग निर्धारित समय में पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी आमजनों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। बीडीओ अजय कुमार द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड बनाने को लेकर सभी पंचायत मे बने आयुष्मान कार्ड कैंप का मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें