अष्टयाम के आयोजन से पहले निकली कलश शोभा यात्रा
छोटी झिलझिली व बिरनिया में कलश शोभायात्रा निकलने से माहौल भक्तिमय अष्टयाम के आयोजन से पहले कलश शोभा यात्राअष्टयाम के आयोजन से पहले कलश शोभा यात्राअष्ट

बहादुरगंज निज संवाददाता। श्रीश्री 108 अखंड हरिनाम संकीर्तन समारोह को लेकर छोटी झिलझिली व साहेब टोला बिरनिया में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गयी। जिसके बाद अखंड हरिनाम संकीर्तन समारोह का आगाज किया गया। जानकारी के अनुसार साहेब टोला बिरनिया से जुड़े महिला श्रद्धालुओं द्वारा संपन्न कलश शोभायात्रा के बाद सोमवार दोपहर से अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हो गया। वहीं छोटी झिलझिली से जुड़े ग्रामीण महिलाओं द्वारा रामनवमी के शुभ मुहूर्त में कलश शोभायात्रा संपन्न होने के बाद हनुमान मंदिर परिसर में श्रीश्री 108 अखंड हरिनाम संकीर्तन समारोह का शुभारंभ किया गया। छोटी झिलझिली एवं साहेब टोला बिरनिया से जुड़े अष्टयाम कमेटी के अनुसार अखंड हरिनाम संकीर्तन समारोह में बंगाल एवं सीमावर्ती अररिया जिला के कीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है। लगभग एक दर्जन कीर्तन मंडली द्वारा अखंड हरिनाम संकीर्तन के साथ -साथ धार्मिक रास लीला का भी आयोजन किया गया है। सोमवार को छोटी झिलझिली एवं साहेब टोला बिरनिया स्थित अष्टयाम स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।