उर्स में जुटी अकीदतमंदों की भीड़
बिशनपुर के मजगामा पंचायत में तीन दिवसीय उर्स ए ख्वाजा गरीब नवाज का दूसरा दिन मनाया गया। अकीदतमंदों की भीड़ मजार पर फूल और चादर चढ़ाने पहुंची। कारी जफर आलम ने सूफी संत की मानवता के पाठ की चर्चा की। लंगर...
बिशनपुर, निज संवाददाता । जिले के कोचाधामन प्रखंड के मजगामा पंचायत के मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत जनता कन्हैयाबाड़ी में आयोजित तीन दिवसीय उर्स ए ख्वाजा गरीब नवाज के दूसरे दिन सोमवार को अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी सुबह से ही पहुंचने लगे थे। इस दौरान अकीदतमंदों ने खानकाह गरीब नवाज एवं सूफी सैयद हसनैन शाह रहमतुल्लाह अले और रहमतुल्लाह अले के मजार पर फूल व चादरपोशी कर मनोकामना पूरी होने को लेकर दुआ खैर किया। इस अवसर पर कारी जफर आलम ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अले महान सूफी संत थे। उन्होंने लोगों को मानवता का पाठ पढ़ाया।उर्स में मदरसा प्रबंधन की ओर से लोगों के बीच लंगर का वितरण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के कई उलेमा व जनप्रतिनिधि उर्स में शिरकत किया। इस संदर्भ में मदरसा के उस्ताद कारी नौशाद आलम ने बताया कि उर्स में बिहार, बंगाल, झारखंड और यूपी से भी लोग पहुंचे हैं। इस अवसर पर लोगों ने बाबा एहसानुल हक और पीर सैयद अब्दूर रहमान बगदादी से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।